Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / भाकियू (अ) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ. सुभाष नंबरदार ने किसानों का गन्ना भुगतान समय से करने पर मुख्य महाप्रबंधक सुरेश शर्मा को किया सम्मानित

भाकियू (अ) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ. सुभाष नंबरदार ने किसानों का गन्ना भुगतान समय से करने पर मुख्य महाप्रबंधक सुरेश शर्मा को किया सम्मानित

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) भाकियू (अ) के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ. सुभाष नंबरदार इकबालपुर शुगर मिल में पहंुचे और किसानों का लगातार गन्ना भुगतान करने पर मिल के मुख्य महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा को फूल-माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर चौ. सुभाष नंबरदार ने कहा कि वास्तव में पिछले तीन वर्षों से मुख्य महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा द्वारा स्थानीय किसानों का लगातार भुगतान किया जा रहा हैं। वह बधई के पात्र हैं और किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इकबालपुर शुगर मिल विषम परिस्थितियों से गुजर रही हैं। इसके बावजूद भी उनके द्वारा लगातार भुगतान करना उनकी अच्छी कार्यशैली को दर्शाता हैं। इसीलिए किसान हित को देखते हुए उन्हांेने निर्णय लिया और आज इसी संदर्भ में मुख्य महाप्रबन्धक को सम्मानित किया गया। साथ ही चौ. सुभाष नंबरदार ने उनसे नवंबर माह के पहले सप्ताह में मिल का पेराई सत्र शुरू करने का आहवान किया। वहीं मुख्य महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा ने भी चौ. सुभाष नंबरदार व अन्य किसान नेताओं का हृदय से आभार प्रकट किया। इस मौके पर जीएम बीएन चौधरी, राजबीर प्रधान, मो. साजिद, शिवकुमार सिसौदिया, राजबीर त्यागी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share