रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
ओवरटेकिंग के दौरान बहस करने और गाली गलौज करने के साथ फायरिंग करने का आरोप एक युवक ने कार सवार युवकों पर लगाया है। मामले में पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की गई है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बिजौली निवासी वासिफ ने सिविल लाइंस कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शनिवार को वह अपनी वेगनेआर कार में सवार होकर दिल्ली रोड स्थित एसबीआई बैंक के बराबर वाली गली से बाहर हाईवे की ओर आ रहा था, उनकी कार खराब थी इसलिए बंद हो रही थी। इसलिए उनकी कार गली में बंद हो गई। तभी पीछे से एक सफेद रंग की इग्निस कार जो कि साहरनपुर नंबर की थी वहां आई और कार में सवार युवक उनके साथ गाली गलौज करने लगा और उनसे मारपीट का प्रयास किया। इतने में वही युवक अपनी कार की ओर गया और वहां से पिस्टल लेकर वापस आया और उसकी ओर तान दी। वासिफ के अनुसार वह पिस्टल देखकर डर गए और कार को लेकर वहां से भागने लगे। बताया कि उक्त युवक द्वारा अपनी पिस्टल से दो फायर किए गए। वासिफ के अनुसार मौके पर कुछ लोग भी वहां मौजूद थे। तहरीर में गवाह के तौर पर उन लोगों के नाम भी लिखकर दिए गए हैं। वहीं इस संबध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल का कहना है कि मामले में जांच कर कारवाई की जाएगी।