रुड़की।
रुड़की में रिश्तेदार के यहाँ से लौटकर परिवार के साथ अपनी कार से घर जा रहे नगर निगम के अवर अभियंता के साथ एक पुलिसकर्मी के पुत्र ने अभद्रता करते हुए उन्हें गोली मारने की धमकी दे डाली। आरोप है कि इस दौरान बीच-बचाव में आई अवर अभियंता की पत्नी से भी उक्त युवक ने अभद्रता की। अवर अभियंता ने मामले की तहरीर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को दी है।
बताया गया है कि रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को रुड़की नगर निगम के अवर अभियंता जगदीश प्यारेलाल ने दी तहरीर में बताया कि वह अपनी गाड़ी से हरिद्वार अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में एक वाहन सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी बात को लेकर उनके साथ गाली गलौज की गई। अवर अभियंता के अनुसार आरोपी व्यक्ति अपने आप को पुलिसकर्मी का पुत्र बता रहा था। इसी बीच लोगों द्वारा बीच-बचाव कराया गया लेकिन आरोपी युवक ने उन्हें गोली मारने की धमकी भी दी। वही बीच बचाव में आई अवर अभियंता की पत्नी से भी आरोपी द्वारा अभद्रता की गई। उन्होंने पुलिस से मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर सौंपे जाने के दौरान अवर अभियंता के साथ नगर निगम के कर्मचारी एवं ठेकेदार भी मौजूद रहे।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार