रुड़की।
समर्पण जन कल्याण संगठन द्वारा आज नगर निगम सभागार में कोरोना योद्धा के रूप में पत्रकारों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में महापौर गौरव गोयल, मुख्य नगर अधिकारी नुपुर वर्मा, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, डॉक्टर संजय अग्रवाल एवं डॉक्टर संजय गर्ग उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम कोरोना काल में सेवा करते हुए शहीद हुए कोरोना योद्धाओं और फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह जी को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी। महापौर गौरव गोयल ने पत्रकारों को कोरोना योद्धा का सम्मान देते हुए कहा कि पत्रकार सदैव क्षेत्र में रहते हुए समाज की समस्याओं को उजागर करने में लगे रहते हैं। कोरोना के समय में भी वह सदा समाज की समस्याऐं शासन और प्रशासन के समक्ष लाते हैं जिससे उनकी समस्याओं का समाधान किया जाना संभव हो पाता हैं।

मुख्य नगर आयुक्त नुपुर वर्मा ने पत्रकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें समाज और क्षेत्र की समस्या समाचार पत्रों के माध्यम से मिलती हैं और हम तत्काल उस समस्या का निराकरण करते हैं। सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने कहा कि पत्रकार सदा समाज हित में लगे रहते और समर्पण संस्था द्वारा उन्हें सम्मानित करने का कार्यक्रम बहुत उत्तम कार्य हैं। अध्यक्ष नरेश यादव ने बताया की पत्रकार लोकतंत्र का चतुर्थ स्तम्भ हैं। हम उनके बहुत आभारी हैं कि वो सदा संस्था को जनहित की समस्याओं से अवगत कराते रहते हैं और संस्था उन समस्याओं का निराकरण करने में लगी रहती हैं। कार्यक्रम संयोजक एवं मीडिया प्रभारी सुमित भारद्वाज ने सभी पत्रकारों को धन्यवाद करते हुए कहा कि समर्पण संस्था सदा पत्रकारों की आभारी हैं कि वह सदा संस्था के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज हित मे कार्य करते हैं और आशा हैं कि वह आगे भी इसी प्रकार सहयोग करते रहेंगे। इस अवसर पर काशिका किचन से कशिका सावरकर को उनके समाजहित में किये गए कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महापौर गौरव गोयल, मुख्य नगर आयुक्त नुपुर वर्मा, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, अध्यक्ष नरेश यादव, प्रदीप गोयल, अमित अग्रवाल, संदीप गोयल, अरुण कोहली, गजेंद्र शर्मा, सचिन पंडित, अंकुर त्यागी, शैलेष बंसल, अनूप बंसल, मनोज मेहरा, सुमित भारद्वाज, मनोज अग्रवाल, जगदीश देशप्रेमी, रमन त्यागी, संदीप तोमर, दीपक मिश्रा, के के शर्मा टीना, रामकुमार शर्मा, प्रिंस शर्मा, मुकेश रावत, राहुल सक्सेना, योगराज पाल, दीपक अरोड़ा, मिकी ज़ैदी, तोषेन्द्र पाल, हरिओम गिरी, विनीत त्यागी, नितिन कुमार, मनोज जुयाल, पुनीत रोहिला, ब्रह्मानंद चौधरी, असलम अंसारी, बबलू सैनी, अभिषेक शर्मा, इमरान देशभक्त, मनीष ग्रोवर, अहमद कादरी, इसरार अहमद, संदीप चौधरी, नसीम मलिक, मोहम्मद असलम, विजेंद्र सिंह, अश्विनी उपाध्य, अरुण कुमार, आयुष गुप्ता, मोनू सैनी आदि अनेक पत्रकार एवं संस्था सदस्य मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share