रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट यूपी शाखा रुड़की के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों की एक बैठक गंगोत्री स्थित भवन में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कल्पना अग्निहोत्री प्रशासनिक अधिकारी तथा संचालन शाखा सचिव देवपाल त्यागी ने किया। बैठक को प्रवीण कुमार मित्तल, दानिश खान संगठन मंत्री, अरविंद त्यागी संरक्षक, अमित बंसल, रजनीश गुप्ता, बलबीर सिंह नेगी द्वारा सम्बोधित किया गया। इस दौरान शाखा अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सैनी द्वारा वर्तमान में शासन द्वारा किये जा रहे स्थानांतरण एवं पदस्थापना के लिए मांगे जा रहे तीन विकल्प के बारे में तथा प्रस्तावित चुनाव सम्पन्न कराने में सभी से सहयोग की अपील करते हुए सरकार की कर्मचारियों के विरूद्ध किये जा रहे उत्पीड़न व दमनात्म्क कार्रवाई का सभी ने एक स्वर में विरोध प्रकट किया तथा आगामी आन्दोलन की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। उन्होने कहा कि अटूट एकता व सफल बैठक के लिए सभी का आभार प्रकट किया। उन्हें अपेक्षा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि संगठन मजबूती के साथ तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करेंगे। साथ ही 11 मई को होने वाले चुनाव पर भी चर्चा की गई।