रुड़की। ( बबलू सैनी )
इकबालपुर स्थित महालक्ष्मी शुगर मिल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चौकीदार की नौकरी करने वाले मेघराज सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु हो गयी। 46 वर्षीय मेघराज सिंह पिछले 15 सालों से महालक्ष्मी शुगर मिल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चौकीदार की नौकरी करता आ रहा था। मंगलवार की सुबह उनकी मृत्यु हो गई,
जिसके बाद मौके पर ग्रामीण इकट्ठा होकर विद्यालय में पहुंच गए। परिजनों का आरोप है कि मेघराज की मृत्यु सुबह हुई है लेकिन विद्यालय के प्रिंसिपल का कहना है कि उनकी तबीयत रात खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश लेकर जाया गयाम वहां पर बेड खाली ना होने का कारण उन्हें रुड़की के एक निजी अस्पताल में लेकर आए, जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
अब परिजनों की मांग है कि उनके लड़के को इसी विद्यालय में सरकारी नौकरी दी जाए, वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची झबरेड़ा पुलिस और स्थानीय नेताओं की अभी प्रधानाचार्य से वार्ता चल रही है। स्थानीय विधायक की पत्नी वैजयंती माला, कांग्रेस नेता राजपाल सिंह, भीम आर्मी के नेता महक सिंह भी मौके पर पहुंचे। अभी मृतक का शव विद्यालय के अंदर ही रखकर अपनी मांग पर अड़े हैं। ग्रामीणों की मांग है कि परिजनों को उचित मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दी जाये।