रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) वादी मुकेश कुमार अवर अभियंता उप-संस्थान डाडा जलालपुर द्वारा भगवानपुर थाने में तहरीर दी गई कि मीटर रीडर के साथ राजस्व वसूली अभियान के अन्तर्गत बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजन अस्थाई विच्छेदित के दौरान अमित व सुबोध पुत्रगण हुकम सिंह ग्राम छांगामजरी द्वारा गाली-गलौच कर लाईनमैन कल्लू के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने व अवर अभियंता के साथ बदसलूकी करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने के संबंध में दी गई। जिसके आधार पर भगवानपुर पुलिस ने उपरोक्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। दरोगा दीपक चैधरी ने बताया कि इस मामले में कडी कार्रवाई की जायेगी।