रुड़की।
सोत-बी चौकी इंचार्ज नरेश गंगवार बुधवार को पुलिस टीम के साथ रामपुर चुंगी पर चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक जिसके बैग में एलईडी थी, को रोककर पूछताछ की गई, तो उक्त व्यक्ति उसके संबंध में सही ढंग से जानकारी नही दे पाया।
इस पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके कब्जे से एक चाकू भी बरामद हुआ। साथ ही यह भी बताया कि उसने यह एलईडी गंगनहर क्षेत्र की एक दुकान से चोरी की है। जिसका मुकदमा भी कोतवाली में पंजीकृत है।
उसने अपना नाम सराफत उर्फ मुर्सलीन पुत्र इस्माईल निवासी रतिराम वाली गली न. 4 भारत नगर रुड़की बताया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से एक एलईडी, एक चाकू, इलेक्ट्रॉनिक सामान ई सीरीज 42 पीस बरामद किए। टीम में चौकी इंचार्ज नरेश गंगवार, सिपाही विकास क सुल्तान सिंह आदि मौजूद रहे।