रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
नगर निगम रुड़की के पार्षदों का पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सोमवार को उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। जबकि महापौर गौरव ग़ोयल ने एक वर्ष पूर्व अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करने के साथ पुनः निर्वाचित होकर पार्षद बनने की कामना की।


सोमवार को नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि सभी पार्षदों के पांच वर्षों का कार्यकाल सराहनीय रहा। खट्टी-मीठी यादों के साथ पांच वर्ष पूरे करने के बाद एक बार फिर से पार्षद जनता के बीच चुनाव में जायेंगे और जनता उनके कार्यकाल और किए कार्यों के आधार पर उन्हें वोट देगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पांच वर्ष में जनप्रतिनिधियों की परीक्षा होती है, इस परीक्षा के लिए उन्हें तैयार रहना चाहिए।
वहीं नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि पार्षदों को भविष्य में जब भी आवश्यकता होगी, निगम उनके साथ खड़ा होगा और नगर के विकास कार्यों के लिए मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वरिष्ठ पार्षद रविंद्र खन्ना ने कहा कि अपने किए कार्यों की बदौलत पार्षद एक बार फिर से बोर्ड में वापसी करेंगे। उन्होंने विधायक प्रदीप बत्रा से मांग की कि वह विधानभा में सवाल उठाकर निगम को 150 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति करवाएं। नगर आयुक्त से मांग की कि बोर्ड में पास हुए बकाया विकास कार्यों के जल्द से जल्द टेंडर करवाएं। वहीं पार्षद विवेक चौधरी ने कहा कि पांच वर्षों में बोर्ड ने शहर में बहुत विकास कार्य किए। उन्होंने कहा कि बोर्ड के पांच वर्ष के कार्यकाल में अधिकारियों एवं प्रत्येक सदस्य का पूरा सहयोग मिला। इसके साथ ही क्षेत्रीय विधायकों ने भी अपना पूरा सहयोग विकास कार्यों के लिए दिया। कार्यक्रम में सभी पार्षदों को निगम की ओर से शॉल और मालाएं पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन कोषाधिकारी प्रशांत कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर पार्षद जेपी शर्मा, राकेश गर्ग, प्रमोद पाल, चारु चंद, धीरज पाल, चंद्र प्रकाश बाटा, मोहसीन, हेमा बिष्ट, राजेश देवी, संजीव तोमर, कुलदीप तोमर, शक्ति राणा, अमित प्रजापति, विनीता रावत, अनुज त्यागी, वर्णिका चौधरी, देवकी जोशी, मंजू भारती, अंकित चौधरी, संजय कश्यप, मनोज कुमार, नवनीत शर्मा, नितिन त्यागी, वीरेंद्र गुप्ता, मयंक पाल, नितिन त्यागी, आशीष अग्रवाल, चौधरी धीर सिंह, सुबोध चौधरी, आशुतोष सिंह आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share