रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
रुड़की महोत्सव के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में “विरासत ए रुड़की” की टीम नगर विधायक प्रदीप बत्रा से मिली एवं उन्हें कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ. राकेश त्यागी ने कहा कि रुड़की के प्राचीन धरोहरों को समाज के समक्ष लाने हेतु रुड़की महोत्सव के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव 20 मार्च से 23 मार्च तक मनाया जा रहा है। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रुड़की आईआईटी, सीबीआरआई रुड़की का गवर्नमेंट कॉलेज, वर्कशॉप यहां के वरिष्ठ अभियंता, वैज्ञानिक, पत्रकार और साहित्यकारों को उनकी प्रतिष्ठा के अनुसार सम्मान दिलाने का जो बीड़ा विरासत ए रुड़की ने उठाया है, वह बहुत ही सराहनीय काम है। इस अवसर पर विरासत ए रुड़की के महासचिव ब्रह्मपाल सिंह सैनी, उपाध्यक्ष अफजल मंगलोरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिमोहन गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय गर्ग, सचिव साधन कौशिक, राहुल शर्मा, संयुक्त सचिव रमेश चंद शामिल रहे।