रुड़की। ( बबलू सैनी ) प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक से परहेज रखने के लिए स्कूली बच्चों को जागरूक किया। साथ ही बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर कागज से बनी सामग्री का प्रयोग करने पर बल दिया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक निदेशक डॉ. एस पंवार के नेतृत्व में भगवानपुर स्थित बीडी इंटर कॉलेज में एक टीम पहंुची और उन्होंने छात्र-छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने से होने वाले खतरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसकी रोकथाम के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं तथा इसके उत्पाद को तैयार करने वाले व बिक्री करने वालों पर भी सरकार ने जुर्माना कार्रवाई का प्रावधान रखा हैं। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक के प्रयोग से ही लोगों को कई बार केंसर जैसी भयावह बीमारी का सामना करना पड़ता हैं। प्लास्टिक प्रयोग पर रोकथाम के लिए 150 से अधिक बच्चों को शपथ दिलाई गई। वहीं कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड टीम के लोगों का आभार व्यक्त किया। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे पॉलिथीन, घरेलू चम्मच, ग्लास व अन्य गुब्बारे आदि का प्रयोग न करते हुए खुद को सुरक्षित रखने के लिए बच्चों से अपील की। वहीं प्रदूषण नियंत्रण की टीम ने प्लास्टिक प्रयोग से बढ़ने वाले खतरे तथा भयावह बीमारी से सचेत करने के लिए जरूरी वीडियो का प्रदर्शन भी किया। इस दौरान टीम में डॉ. शाहिदा प्रवीन, मो. सलमान, राहुल के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।