Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / पंखुड़ी संस्था की टीम ने किच्छा विधायक राजेश शुक्ला को कोरोना वॉरियर्स के रूप में किया सम्मानित

पंखुड़ी संस्था की टीम ने किच्छा विधायक राजेश शुक्ला को कोरोना वॉरियर्स के रूप में किया सम्मानित

देहरादून।
कोरोना महामारी के चलते प्रदेश भर में कोरोना योद्धाओं ने अपना योगदान दिया, जिसमें किच्छा विधायक राजेश शुक्ला का योगदान सर्वोपरि रहा। गत 2 वर्ष से राजेश शुक्ला अपने विधानसभा क्षेत्र किच्छा के साथ-साथ जिला उधम सिंह नगर में कोरोना से पीड़ित लोगों को दवाइयां उपलब्ध कराने व गरीब लोगों के घर खाद्य/राशन सामग्री पहुंचाने में मदद की। शुक्ला जी के इस सराहनीय कदम से प्रेरित होकर कई युवा सामने आए व कोरोना महामारी के समय अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस मौके पर सामाजिक संस्था पंखुड़ी के सदस्यों ने विधायक राजेश शुक्ला के आवास पर पहुंचकर संस्था द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराया व उन्हें कोरोना योद्धा का सम्मान प्रदान किया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष शिवांश मिश्रा व उपाध्यक्ष शुभम शर्मा ने बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में दिए जाने वाले अपने आगामी कार्यों से रुबरु कराया। साथ ही विधायक राजेश शुक्ला ने संस्था की ओर से जो समस्याएं प्रदेश भर में बच्चों की शिक्षा को लेकर संस्था द्वारा अवगत कराई गई हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। साथ ही भरोसा दिया कि आने वाले समय में राज्य सरकार बच्चों की शिक्षा व कोरोना से पीड़ित परिवारों की समस्या का समाधान करेगी। वहीं संस्था अध्यक्ष शिवांश मिश्रा ने बताया की जिस प्रकार निस्वार्थ सेवाभाव से विधायक शुक्ला द्वारा प्रदेश भर में कोरोना के समय सेवाकी गई, वह वास्तव में प्रेरणादायक है और उससे युवाओं को प्रोत्साहित होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share