रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज प्रदेशभर में चलाए जा रहे हरेला पर्व के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार के निर्देश के क्रम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की के नेतृत्व में फायर स्टेशन रुड़की पर उपस्थित सभी कर्मचारियों ने विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। साथ ही शपथ ली की पर्यावरण की दृष्टि से लगाए गए पेड़ों की देखभाल भी वह करेंगे एवं भविष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलता रहेगा। वृक्षारोपण के दौरान पार्क में खेल रहे छोटे बच्चों को भी वृक्षारोपण एवं पर्यावरण के संबंध में उसकी उपयोगिता के बारे में बताया एवं प्रेरित किया गया। हरेला पर्व वृक्षारोपण के दौरान प्रभारी अग्निशमन अधिकारी भजन सिंह नेगी, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार, चालक सुनील कुमार खन्ना, फायरमैन हरिश्चंद्र राणा, फायरमैन कपिल कुमार आदि मौजूद रहे।
