Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / पुहाना से झबरेड़ा होते हुए नारसन तक लोनिवि द्वारा लगाये गये साइन बोर्ड का टीम ने किया निरीक्षण

पुहाना से झबरेड़ा होते हुए नारसन तक लोनिवि द्वारा लगाये गये साइन बोर्ड का टीम ने किया निरीक्षण

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पुहाना-इकबालपुर-झबरेड़ा व नारसन तक हाईवे के दोनों ओर रोड़ स्टड/साईन बोर्ड लगाये गये थे। ठेकेदार द्वारा यह बोर्ड गुणवत्ता पूर्वक लगाये गये या नहीं? इसकी जांच दिल्ली से आई एक टीम द्वारा की गई। इकबालपुर के निकट दिल्ली की टीम द्वारा साईन बोर्ड की एक आधुनिक मशीन से टेस्टिंग की जा रही थी। मीडिया के बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी संस्था सरकार से रजिस्टर्ड हैं और वह रोड़ स्टड/साईन बोर्ड की सघन जांच कर रहे हैं। इन साईन बोर्ड में चमक हैं या नहीं? पट्टी मानकों के अनुरुप बनी हैं? इसकी भी मशीन द्वारा जांच की जा रही हैं। इसकी रिपोर्ट लोनिवि के अधिकारियों को भेजी जायेगी। वहीं लोनिवि के एई विजय कुमार मोघा ने बताया कि कार्यों की पारदर्शिता को परखा जा रहा हैं। अगर कहीं ठेकेदार की लापरवाही सामने आई, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि रात्रि के समय वाहन चालकों को सड़क के दोनों ओर लगे संकेत साफ दिखाई देने चाहिए, ताकि किसी भी होने वाली दुर्घटना को रोका जा सके। इस दौरान टीम के साथ जेई रणजीत बहादुर भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share