रुड़की। ( बबलू सैनी ) नगर की सबसे पुरानी सांस्कृतिक, साहित्यिक, सामाजिक व ललित कलाओं के सवंर्द्धन की प्रतीक राजहंस कला मंदिर की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह नगर के एक होटल में सादगी के साथ सम्पन्न हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश गोयल एडवोकेट को चुनाव अधिकारी गोपाल पूरी ने शपथ दिलाई, जबकि कार्यकारिणी को अध्यक्ष ने पद और समर्पण की शपथ दिलाई।
चुनाव अधिकारी गोपाल पूरी ने कहा किस बार के चुनाव में सभी सदस्यों ने जिस प्रकार अपनी शालीनता व बुद्धिमता का परिचय दिया। इससे संस्था समृद्धपरम्परा को बल मिला और चुनाव में कोई समस्या या व्यवधान उत्तपन्न नही हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा कि गत तीन वर्षों में कोरोना काल के दौरान कोई सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रम संस्था नही करा सकी, परन्तु जो भी इस काल मे जन सेवा के कार्य हो सके, वह किये गए। पूर्व अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने कहा कि अब राजहंस कला मन्दिर के पिछले कार्यकाल की पूर्ति के लिए जरूरी है कि कवि सम्मेलन, कथा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के आयोजन इसी वर्ष होने चाहिए। संस्था के डायरेक्टर व कवि अफजल मंगलोरी ने सुझाव दिया कि राजहंस कला मन्दिर के संस्थापकों में से स्वतंत्रता सेनानी रहे जगदीश नारायण सिन्हा के नाम से प्रति वर्ष कोई साहित्यिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम होना चाहिए जो उनके लिए श्रद्धांजलि भी होगी। इस अवसर पर सदस्य डॉ. विपिन गुप्ता, डॉ. विनय गुप्ता, आमोद शर्मा, राकेश अग्रवाल, राजीव चन्द्रा, अफजल मंगलोरी ने अपने विचार व्यक्त किये। संचालन सचिव अजेश अग्रवाल ने किया। राजहंस कला मन्दिर की नई कार्यकारिणी में राकेश गोयल अध्यक्ष, अजेश अग्रवाल सचिव, पारस गोयल कोषाध्यक्ष तथा अंतरराष्ट्रीय शायर व संस्था के वरिष्ठ सदस्य अफजल मंगलोरी को संस्था का डारेक्टर मनोनीत किया गया। अन्य पदों में किरण कौशिक, विपिन सिंघल को उपाध्यक्ष, शेखर सिंघल को प्रबंधक, राकेश अग्रवाल को मीडिया प्रभारी, पवन गोयल व गौरव गोयल को सह-सचिव, गोपाल पूरी को लेखा निरीक्षक मनोनीत किया गया। सदस्य कार्यकारिणी में डॉ. विनय गुप्ता, डॉ. विपिन गुप्ता, गोविंद विकास अग्रवाल, मनोज गोयल, सुनील अग्रवाल, प्रमोद गोयल, मुकुंद प्रताप, राकेश अग्रवाल, नवनीत सिंघल, शकुन अग्रवाल, संजय गुप्ता, सचिन सिंघल, योगेश सिंघल, इंजी आनंद अग्रवाल शामिल रहे।