Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / डीएफओ कार्यालय में तैनात कर्मियों का धरना 21वें दिन भी जारी रहा, 2 कर्मियों के ड्यूटी ज्वाइन करने का किया खंडन, बोले चुनाव ड्यूटी में तैनात है कर्मी

डीएफओ कार्यालय में तैनात कर्मियों का धरना 21वें दिन भी जारी रहा, 2 कर्मियों के ड्यूटी ज्वाइन करने का किया खंडन, बोले चुनाव ड्यूटी में तैनात है कर्मी

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) आज हरिद्वार वन विभाग के कार्यालय कर्मचारियों द्वारा डीएफओ धर्म सिंह मीणा द्वारा किए गए दुर्व्यवहार एवं कर्मचारियों के उत्पीड़न के विरोध में धरना कार्यक्रम व कार्य बहिष्कार 21वें दिन भी जारी रहा।
आज एक समाचार पत्र में मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल एवं उप वन संरक्षक हरिद्वार के हवाले से दी गई खबर प्रकाशित हुई, जिसमें बताया गया कि धरने पर बैठे 2 कर्मचारी द्वारा अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली गई। इस संबंध में उत्तराखंड फॉरेस्ट संघर्ष समिति हरिद्वार उक्त खबर का सिरे से खंडन करती है एवं स्पष्ट करती है कि हरिद्वार वन प्रभाग का धरने पर बैठा कोई भी कर्मचारी धर्म सिंह मीणा उप वन संरक्षक के साथ कार्य करने के लिए तैयार नहीं है। संघर्ष समिति मात्र धर्म सिंह मीणा के साथ कार्य न करने एवं धर्म सिंह मीणा का स्थानांतरण अन्यत्र स्थान पर करने की बात को लेकर संघर्षरत है। राजकीय कार्यों के प्रति कोई विरोध या आंदोलन नहीं है, जिन दो कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी ज्वाइन की गई है। इस संबंध में भी स्पष्ट किया जाता है कि उक्त कार्मिकों द्वारा मात्र निर्वाचन ड्यूटी में अपना योगदान दिया गया है ना कि वन प्रभाग के कार्यालय में अपने नियमित ड्यूटी दी है। इसी क्रम में उक्त प्रकाशित समाचार में धरने पर बैठे कर्मचारियों के अन्यत्र स्थानांतरण हेतु संस्तुति किए जाने की बात मुख्य वन संरक्षक द्वारा की गई है, जो कि उनकी दमनात्मक नीति के तहत कर्मचारियों के उत्पीड़न की कार्यवाही का भाग है, जो की लगातार जारी है। संघर्ष समिति इसकी घोर भ्रत्सना करती है। कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार व आपत्तिजनक टिप्पणी कर उनका उत्पीड़न करने वाले अधिकारी पर कोई कार्यवाही न करते हुए उत्पीड़ित कर्मचारियों के अन्यत्र स्थानांतरण किए जाने की संस्तुति किया जाना उच्चाधिकारियों का कर्मचारियों से साथ भेदभाव प्रदर्शित करता है। कोई भी कर्मचारी इस व्यवहार को स्वीकार नहीं करेगा और इसका पूरे प्रांत स्तर से घोर विरोध किया जायेगा इसके लिए उत्तरांचल फॉरेस्ट मिनिस्ट्रियल एसोसियेशन एवं उत्तराखंड फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसियेशन के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा इस हेतु सभी कार्मिकों को आश्वासन/ संरक्षण दिया गया है। इसकी क्रम में अवगत करवाना है कि उत्तरांचल फॉरेस्ट मिनिस्ट्रियल एसोसियेशन के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा आगे की कार्यवाही के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार सभी कार्मिक आगामी 6 से पूरे प्रदेश के समस्त कार्यालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए तैयार है। धरने पर उत्तरांचल फॉरेस्ट मिनिस्ट्रीएल एसोसिएशन के जनपद अध्यक्ष संजय कुमार सागर के साथ उत्तराखंड फॉरेस्ट संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों में रणवीर सिंह रावत, आशीष उप्रेती, अरुण सैनी, पंकज सैनी, नरेंद्र कुमार, बालम नेगी द्वारा अपनी बात रखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share