रुड़की। आज प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय हरिद्वार के समस्त कर्मचारी 10वें दिन भी प्रभागीय कार्यालय परिसर में ध्रने पर डटे रहे। जहां समस्त कर्मचारियों द्वारा डीएफओ धर्म सिंह मीणा द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार व बदसलूकी के खिलाफ नारे लगाये गये। उसके उपरांत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धरने पर बैठे कर्मचारियों द्वारा उच्चाधिकारियों की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन-यज्ञ कर आहूतियां दी गई। उक्त यज्ञ में हरिद्वार वन प्रभाग, समस्त कार्यालय कर्मचारियों के साथ पर्वतीय शिक्षा संगठन उत्तराखण्ड देहरादून, उत्तराखण्ड फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन एवं सेवानिवृत्त कल्याण समिति के पदाधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। यज्ञ के बाद सभी कर्मचारियों ने प्रसाद ग्रहण किया।
उत्तरांचल फॉरेस्ट मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन, देहरादून के प्रांतीय अध्यक्ष दीप चंन्द्र पांडे द्वारा हरिद्वार वन प्रभाग, हरिद्वार के कर्मचारियों के साथ डीएफओ धर्म सिंह मीणा द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार व बदसलूकी के खिलाफ वन विभाग के समस्त लिपिक वर्गीय कार्मिकों द्वारा एक दिवसीय पूर्ण कार्य बहिष्कार/असहयोग आन्दोलन के आहवान पर वन विभाग के समस्त कार्यालयों के कर्मचारियों/ अधिकारियों द्वारा पूर्ण रुप से कार्य बहिष्कार किया गया। जिसके फलस्वरुप उत्तराखण्ड में वन विभाग के समस्त कार्यालयों में कार्य ठप रहा। वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा इस असहयोग आन्दोलन में दिये जा रहे सहयोग के लिए हरिद्वार वन प्रभाग, के समस्त कर्मचारियों ने उनका आभार प्रकट किया। धरने पर बैठे अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा चलाये जा रहे असहयोग आन्दोलन में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई, जिसमें वन मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा उक्त के सबन्ध में 2 दिन में सकारात्मक कार्यवाही हेतू कहा गया हैं। यदि उक्त क्रम में कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जाती, तो उत्तराखण्ड फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन व उत्तराखण्ड फॉरेस्ट मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशंन के प्रांतीय स्तर के पदाधिकारियों से वार्ता कर आन्दोलन की आगे की रणनीति तय कर उक्त के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। धरना स्थल पर हरिद्वार की मिनिस्ट्रीयल फैडरेशन के अध्यक्ष रेशम सिंह, महामंत्री धर्मेन्द्र अपने करीब 30 कर्मियों के साथ धरने पर पहुंचे तथा आन्दोलन के अन्तिम छोर तक साथ देने का आश्वासन दिया। धरने पर धर्मेन्द्र सिंह, रेशम सिंह, मोहन लाल, संजीव मिश्रा, उपकार कुमार, पदम सिंह, राजेश सिंह, पदम सिंह, नरेश कुमार, एसएन शर्मा, एसएन शर्मा, राजबीर सिंह, हरीश भट्ट, रणबीर सिंह रावत, दिनेश लखेड़ा, नरेश कुमार, संजय सागर, रामकुमार वर्मा, बुरहान अली, दीपक नेगी, बालम नेगी, पंकज सैनी, अरूण सैनी, अनुज सैनी, सुरेश, गुलफाम, श्रीमति पुष्प जोशी, मयूरी गौतम, किरण रावत, बबीता, निशा समेत बड़ी संख्या में कर्मचारीगण मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share