रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मंगलवार को भगवान शंकर इंटर काॅलेज तुगलपुर खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 7 दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता कर्मपाल सिंह प्रधान चंद्रपुरी कलां द्वारा की गई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मनीष कुमार प्रमुख खानपुर ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार का एक विस्तृत कार्यक्रम है, जिसमें स्वयंसेवी सेवाभाव से कार्य करते है तथा सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी जन जगरूक रैलियों द्वारा आम नागरिकों तक पहुंचाते है। कार्यक्रम में स्वयंसेवियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनकी सभी अतिथियों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। समापन समारोह में माडाबेला के प्रधान सोहनवीर सिंह द्वारा स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में निकाली गई जन जागरूकता रैली से समस्त क्षेत्रवासी लाभान्वित हुए है। समापन समारोह के कार्यक्रमों से पूर्व प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा द्वारा जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा समापन समारोह में अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सभी छात्र-छात्राओं ने रात-दिन शिविर में रहकर सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया और राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी जन जागरूकता रैली के माध्यम से समस्त ग्रामवासियों को दी। कार्यक्रम के अध्यक्षीय भाषण में कर्मपाल प्रधान द्वारा सभी स्वयंसेवियो को बौद्धिक तथा आध्यात्मिक बातों से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार द्वारा पूरे सात दिवसीय शिविर में सभी कार्यक्रमों को भली प्रकार से संचालित किया गया। 7 दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवियों कुमारी नेहा, वर्षा, अनामिका, वैष्णवी, शीतल, गुनगुन, सुरुचि, खुशी पंवार, आकांक्षा, शिवानी, संध्या, टीना, विशेष, तुषार, विनीत, हिमांशु, मोहित, हंस, रोहित, संजय, हिमांशु, तरुण, आर्यन, विनीत, सचिन, विष्णु, अश्विनी, अंकुर आदि ने सराहनीय कार्य किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ विमलेश कुमार शास्त्री, विकास कुमार, नीरज कुमार, सुमित कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।