रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज ब्लॉक रुड़की के शाह सतनाम जी ग्रीन-एस वेलफेयर फोर्स के सेवादार भाई-बहनों ने अपने गुरूजी संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान के आदेश व डेरा सच्चा सौदा के वेलफेयर वर्क नंबर 136 व 137 के अनुपालन में कोरोना की वैक्सीन लगवाने व मास्क लगाने आदि के प्रति आमजन को जागरूक करते हुए पम्पलेट बाँटे व पोस्टर लगाए। साथ ही साथ जरूरतमंदों को 225 मास्क फ्री दिए व लगवाए एवं कोरोना से बचाव हेतु आमजन को सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने हेतु भी अनुरोध किया। शाह सतनाम जी ग्रीन-एस वेलफेयर फोर्स के सेवदारों ने दो दिव्यांगों को लिहाफ व गर्म कपड़ो की किटें प्रदान की। इस सेवा में अनिल इंसान, सचिन इंसान, रामगोपाल इंसान, सलेखचंद इंसान, प्रवीण इंसान, मेहरचंद इंसान, नरेशपाल इंसान, मोहित इंसान, बृजेश कुमार इंसान, अनीता इंसान, रचना इंसान, मीना इंसान व राधा इंसान आदि का सराहनीय योगदान रहा। इस सेवा के प्रति आमजन ने सेवदारों व पूज्य गुरूजी की सराहना की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share