रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज ब्लॉक रुड़की के शाह सतनाम ग्रीन-एस वेलफेयर फोर्स के सेवादारों ने गुरूजी के आदेश का पालन करते हुए कोरोना से बचाव हेतु आमजन को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने व वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूक किया तथा जरूरतमंदों को निःशुल्क मास्क बाँटे।
गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान के वर्तमान में कोरोना के कहर से बचने के लिए सेवादारों का समाज में आमजन की निम्न सेवा करने का आहवान किया। मास्क लगाएंगे, लगवाऐंगे व जरुरतमंदो को मास्क फ्री में देंगे तथा 7 फीट की दूरी बनाकर रखेंगे। इस सेवा को करते हुए आज रुड़की के रामनगर मोहल्ले व रामनगर चौक पर शाह सतनाम ग्रीन-एस वेलफेयर फोर्स के सेवादार भाई/बहनों ने इस मद में जागरूकता पम्पलेट पब्लिक में बाँटे, जागरूकता पोस्टर लगाए, आमजन को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने हेतु जागरूक किया। जिन्होंने अभी तक वैक्सीन का टीका नहीं लगवाया, उन्हें टीका तुरंत लगवाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही जरूरतमंदों को प्रफी में 200 मास्क बाँटे। इस सेवा को सभी आमजन ने मुक्तकंठ से सराहा। इस मौके पर बृजेश कुमार इंसान, अनिल इंसान, सचिन इंसान, विनोद इंसान, पवन इंसान, मोहित इंसान, सलेखचंद इंसान, खेमचंद इंसान, बहन राधा इंसान, उषा इंसान, शिक्षा इंसान, रमेशो इंसान, मीना इंसान आदि ने इस सेवा में सराहनीय योगदान दिया।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार