रुड़की। ( बबलू सैनी ) विधानसभा चुनाव पिरान कलियर में इस बार कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। इस सीट पर मुख्यतः दो ही राजनीतिक दलों के बीच चुनावी मुकाबला माना जाता रहा हैं, परंतु इस बार यहां बहुकोणीय चुनावी मुकाबला देखने को मिल रहा है। क्योंकि, रामपुर गांव निवासी अब्दुल वहीद उर्फ भूरा प्रधान भी आजाद समाज पार्टी से चुनावी मैदान में हैं। भूरा प्रधान झोझा बिरादरी के एक बड़े कद्दावर नेता माने जाते हैं। अपनी बिरादरी के अलावा उनका अन्य बिरादरी में भी अच्छा खासा प्रभाव है। शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद द्वारा कलियर विधानसभा के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया गया। जिसमें विधानसभा के हजारों लोगों ने शिरकत कर भूरा प्रधान के बड़े कद का अहसास कराया। आज भीड़ का नजारा देखकर अन्य पार्टी प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ गई। अन्य सभी प्रत्याशी अपनी गुणा-भाग में लग गये हैं। क्षेत्र के इमलीखेड़ा गांव से उक्त रोड़-शो आरंभ हुआ तथा मुहम्मदपुर पांडा, नागल, मेहवड, कलियर, रहमतपुर, बेलडा, बढ़ेडी राजपुतान, घोडेवाला, भारापुर भौंरी, डेरा, हलवाहेड़ी, मुस्तफाबाद, रत्नपुर आदि गांवों से होते हुए मरगूबपुर में जाकर समाप्त हो गया। इन सभी गांवों से जैसे-जैसे चंद्रशेखर आजाद का काफिला निकलता गया,

वैसे-वैसे लोगों की भीड़ बढ़ती गई। भीड़ में भारी उत्साह साफ दिखाई दे रहा था। लोग इस बात से ज्यादा प्रसन्न हैं कि भूरा प्रधान भी इस बार चुनाव लड़ रहे हैैं। चंद्रशेखर आजाद के रोड शो ने कलियर विधानसभा की चुनावी फिजा को पूरी तरह बदल दिया है। लोग सच्चे मन से भूरा प्रधान के साथ दिखाई हैं। जनसंपर्क के दौरान चंद्रशेखर आजाद ने जनता से अपील की, कि अगर भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से बचना है तो अच्छे लोगों को जीताएं। जो दो बड़ी पार्टियां लम्बे समय से देश में राज कर रही हैं, उन्होंने गरीबों के उत्पीड़न के अलावा आजतक कुछ नहीं किया। आज ऐसे पार्टियों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। मैं आपके बीच हूं। आसपा प्रत्याशी भूरा प्रधान से आप सब लोग अच्छी तरह वाकिफ हैं। ऐसा इंसान चुनावी जीत कर सिर्फ भलाई के ही काम कर सकता है। इस मौके पर हजारों की भीड़ उनके काफिले में शामिल रही।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share