रुड़की। ( बबलू सैनी ) साधु सम्प्रदाय सोसाइटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी साधु-संतों के साथ हजारों-हजारों श्रद्धालुओं ने पंजाब के जालंधर से हरिद्वार हरकी पौड़ी तक दामड़ी यात्रा का बड़ी धूमधाम के साथ आयोजन किया गया। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की माँ गंगा के प्रति असीम आस्था को प्रकट करते हुए माँ गंगा में दमड़ी को प्रवाहित किया और माँ गंगा से ऐसे राज की कामना की कि छोटे बड़े सभी सामान हो, सभी को अन्न मिले, समाज में भाईचारा कायम रहे।


साधु सम्प्रदाय सोसाइटी के प्रधान संत निर्मल दास ने समस्त संतों की सहमति से हरकी पौड़ी स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास एवं महर्षि भगवान वाल्मीकि मंदिरों पर सोने की चादर चढ़ाने का निर्णय लिया। मुख्य अतिथि के रुप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे प्रदेश के शहरी विकास एवं वित् मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल कार्यक्रम में पहुंचे। कर्णवाल ने मंत्री अग्रवाल से माँग की कि दोनों मंदिरों का सोंदर्यकरण कराएं और सोने की चादर चढाने की अनुमति प्रदान करें। साथ ही ज्वालापुर स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास द्वार के निकट गुरु रविदास विद्या पीठ हेतु भूमि आवंटित करने का आग्रह भी किया। वितमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने धार्मिक एवं सांस्कृतिक परम्पराओं में उत्साह दिखाते हुए विधायक देशराज कर्णवाल की मांग को सामाजिक सौहार्द के रुप में देखते हुए पांच सदस्यीय कमेटी बनाकर मांग को अंजाम तक पहुँचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर साधू सम्प्रदाय का भव्य स्वागत करते हुए बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाने का आहवान किया तथा कार्यक्रम में पहुचे सभी साधू संतो व प्रेमचन्द्र अग्रवाल का धन्यवाद व्यक्त किया। आशीर्वाद स्वरुप साधू सम्प्रदाय सोसाइटी के प्रधान संत निर्मल दास ने मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल एवं पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल को साफा पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राहुल भारती, गौतम प्रधान सहारनपुर, गुरविन्द्र सिंह, सतविन्द्र हीरा, बाबा लाहडी दास, बाबा संसार सिंह, बाबा चमन दास सहित हजारों की संख्या साधू संत मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share