रुड़की। ( भूपेंद्र सिंह )
ड्रग विभाग की टीम ने बुधवार को भी कलियर में मेडिकल स्टोरों पर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान एक मेडिकल स्टोर को सीज भी किया गया। नगर पंचायत के एक वार्ड सभासद ने टीम की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर से अभद्रता भी की। जिसके चलते टीम को पुलिस बुलानी पड़ी। टीम ने जनप्रतिनिधि व मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं एक मेडिकल स्टोर पर दवाओं के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा छह मेडिकल स्टोर से दवाओं के 12 सैंपल लिए गए।
बुधवार को औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने विजिलेंस के साथ कलियर में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। टीम की भनक लगने पर एक मेडिकल स्टोर संचालक ने मेडिकल स्टोर का बोर्ड हटा दिया। साथ ही शटर बंद कर वहां से फरार हो गया। टीम ने वहां पहुंचकर मेडिकल स्टोर संचालक से फोन पर संपर्क किया। मेडिकल स्टोर संचालक सुबह से लेकर शाम तक टीम को अभी आ रहा हूं की बात करते हुए गुमराह करने लगा। इस पर ड्रग इंस्पेक्टर (डीआइ) मानवेंद्र सिंह राणा मेडिकल स्टोर को सील करने लगे। तभी नगर पंचायत का एक सभासद उनका विरोध करने लगा। उनके साथ ही अभद्रता शुरू कर दी। इस पर टीम ने कलियर थाने से पुलिस बुला ली। पुलिस की मौजूदगी में मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। ड्रग इंस्पेक्टर ने सभासद व मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कलियर थाने में तहरीर दी है। ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि एक मेडिकल स्टोर से कुछ प्रतिबंधित दवाएं मिली हैं। दवाओं को सीज किया गया है। साथ ही मेडिकल स्टोर संचालक पर दवाओं के क्रय- विक्रय पर रोक लगा दी है। यदि दो दिन के भीतर मेडिकल स्टोर संचालक दवाओं के क्रय-विक्रय का ब्योरा नहीं देता है, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि छह मेडिकल स्टोर से दवाओं के 12 सैंपल लिए, उनको जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। टीम में विजिलेंस देहरादून से संजय सिंह नेगी एवं योगेंद्र सिंह शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
स्वास्थ्य
हरिद्वार