रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
अंकिता हत्याकांड को लेकर प्रदेश में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने सिविल लाइन स्थित चंद्रशेखर चौक पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। साथ ही मांग की कि अन्य जो भी घटना और हत्या के षड्यंत्र में संलिप्त हैं, उनकी भी गिरफ्तारी कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। कांग्रेसियों ने कहा कि आज भाजपा सरकार खुद ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारे को लेकर सवालों के घेरे में है और ऐसे अनेक मामले हैं जिनको लेकर भाजपा सरकार जवाबदेही से डर रही है। कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा सरकार जनता से किए गए वायदों से मुकर रही है। क्योंकि भाजपा सरकार के बस में ही नहीं कि वह जनता से किये गए वायदों पर खरा उतर सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में काले धंधे ज्यादातर भाजपाइयों के संरक्षण में संचालित है, लेकिन भाजपा की हठधर्मिता के चलते सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों पर ही कार्रवाई हो रही है। जबकि अवैध कारोबार करने वाले लोग भाजपा में शामिल होने के बाद गंगा जल की तरह साफ है। इस दौरान कांग्रेसियों ने हरिद्वार पंचायत चुनाव में सरकार द्वारा की गई गुंडागर्दी की भी निंदा की गई। इस दौरान महानगर अध्यक्ष कलीम खान, महासचिव श्रवण गोस्वामी, गुड्डू चौधरी पार्षद, सुशील कश्यप, जाकिर हुसैन, राहुल सैनी, जसविंदर सिंह एडवोकेट आदि अनेक कांग्रेसी मौजूद रहे।