कलियर। ( बबलू सैनी )
पिरान कलियर विधानसभा से आप प्रत्याशी शादाब आलम द्वारा जारी घोषणा पत्र को लेकर कलियर की जनता में कोई खासा उत्साह नही हैं, न ही जनता ने घोषणा पत्र को लेकर कोई दिलचस्पी दिखाई।
ज्ञात रहे कि विगत दिवस पिरान कलियर विधानसभा से आप प्रत्याशी शादाब आलम जनता को गुमराह करने का ऐसा कोई हथकंडा अपनाना नहीं छोड़ रहे हैं, जिससे आमजन उनके बहकावे में आ सके। इसी की बानगी उनके द्वारा जारी घोषणा पत्र में देखने को मिली। शादाब आलम द्वारा कलियर क्षेत्र की जनता को गुमराह करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे है। जिसमें वह जनता को लुभाने के साथ ही उन्हें गारण्टी कार्ड भी दे रहे है।
लेकिन जब मीडिया कर्मियों ने आमजन की राय जाननी चाही, तो उनका साफ तौर पर कहना है कि इस तरह की घोषणाएं सिर्फ हवाई साबित होती है, धरातल पर आज तक कोई भी घोषणा पूरी नहीं हुई। वास्तविकता यह है कि जो काम स्थाई प्रत्याशी फुरकान अहमद 10 वर्षों में नहीं करा पाए, वह आम आदमी पार्टी प्रत्याशी क्या करा पाएगा? क्योंकि क्षेत्र की जनता अब समझदार हो चुकी है और इस तरह की झूठी घोषणाओं के बहकावे में नहीं आएगी। वह अपना मत उसी को देगी, जो कि स्थाई प्रत्याशी होगा ना कि पैराशूट प्रत्याशी। क्योंकि जो आप पार्टी प्रत्याशी ने अपने घोषणा पत्र में कलियर को भिक्षा मुक्त करने की बात कही है, उसको लेकर वह स्वयं ही ट्रोल हो रहे है, क्योंकि शादाब आलम ने घोषणा पत्र में इसका कोई उल्लेख नहीं किया कि भिक्षा मांगने वाले लोगों को वह कहां रखेंगे और उनके लिए क्या सुविधाएं होंगी। न ही कोई ऐसी प्लानिंग अपने घोषणापत्र में दर्शाइए गयी है। इसलिए यह घोषणा पत्र इस बात को भी दर्शाता है कि यह सिर्फ जनता को बरगलाने का चुनावी हथकंडा है, जिसको कलियर विधानसभा की जनता सिरे से खारिज करती नजर आ रही है।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार