रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा राजा महेंद्र प्रताप इंटर काॅलेज में प्रगति से प्रकृति पथ यात्रा के उत्तराखंड पहुंचने पर प्रसिद्ध पर्यावरणविद् पदम भूषण व पदमश्री सम्मानित डाॅक्टर अनिल जोशी का स्वागत किया गया। जिसमें डाॅक्टर अनिल जोशी द्वारा 900 छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के संबंध में संबोधित करते हुए कहा कि इकोनाॅमी और इकोलाॅजी में सामंजस्य होना अत्यंत आवश्यक है अन्यथा मानव जीवन मुश्किल हो जाएगा। बड़ी-बड़ी आपदाओं का आना भी इसी बात का संकेत है। इसी उद्देश्य को लेकर जन जागरूकता फैलाने हेतु पूरे भारत के 7 राज्यों में 60 महानगरों, 1,000 गांव, 50,000 जनसभाओं के द्वारा बाई साईकिल यात्रा के द्वारा जन जागरूकता फैलाई जा रही है। विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी के मुख्य कार्यकारी राजबहादुर सैनी ने कहा कि हरिद्वार में बढ़ते हुए औद्योगिक प्रदूषण से पृथ्वी जल एवं वायु अत्यंत प्रदूषित हो रही है, जिससे यहां का वायुमंडल भी दिल्ली की तरह प्रदूषित हो रहा है। यहां भी लोगों को अपने मानव जीवन के लिए जागरूक होना पड़ेगा। सहयात्री अनिल डंगवाल एवं शालिनी नेगी (हेस्को) ने भी प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए छात्र-छात्राओं से आहवान किया। आदर्श युवा समिति के लखबीर सिंह, बहुउ्देश्य लोक सेवा संस्थान के मनोज पाल, आशीर्वाद इंडिया फाउंडेशन के जितेंद्र कुमार ने भी मिट्टी, जल, वायु, प्रदूषण कम करने के लिए ग्राम स्तर पर जन जागरूकता फैलाने का आहवान किया। इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य महावीर सिंह ने सभी का स्वागत एवं आभार करते हुए कहा कि हमारे काॅलेज के लिए सौभाग्य का विषय है कि आप सभी महानुभाव के विचार सुनने को मिले और पर्यावरणीय जान बढ़ाने का मौका मिला। इसके लिए विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी और डाॅक्टर अनिल जोशी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी संरक्षक किरण पाल सैनी, लीड टीम अभिषेक जोशी, विपिन कुमार, रंजीत झा, आरती राणा, काजल कश्यप, काजल, भावना सिंह, विपिन कश्यप, मधुलिका, शुभम कुमार, राशिद अली, शिवानी सिंह, मीनू, रेनू, शहजाद अली, नौशाद अली, अमन कुमार आदि ने सहयोग दिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share