रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) देवभूमि दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा आज ग्राम गाधारौना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारत द्वारा नासिक में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एंड प्रमोशन फेडरेशन दौड़ प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड व कांस्य पदक जीतने वाले समाज के 4 बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देवभूमि दशनाम गोस्वामी समाज के पदाधिकारियों द्वारा रोहित गिरी को अंडर-17 में गोल्ड मेडल, तुषार गिरी को अंडर-19 में ब्रॉन्ज मेडल, हिमांशु गिरी अंडर-14 में गोल्ड मैडल, अभिनव गिरी अंडर-19 को ब्रॉन्ज मैडल मिलने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देवभूमि दशनाम गोस्वमी समाज के संस्थापक इंजी. सी.बी. पूरी ने कहा कि इन चारों बच्चों ने समाज और प्रदेश का नाम रोशन किया है, इन्हें देखकर समाज के अन्य बच्चों में भी प्रेरणा आएगी। कार्यक्रम में गन्ना समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी और चमन लाल डिग्री कॉलेज के चेयरमैन रामकुमार शर्मा ने भी बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। इस दौरान अरविंद गिरी, संरक्षक ईश्वर गिरी, सुभाष बन, संजय गिरी, ललित गिरी, विनोद पूरी और श्रवण गिरी समेत समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।