रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज सुबह के समय नेहरू स्टेडियम के निकट विद्या मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल की दीवार की रेलिंग में एक व्यक्ति के फंसे होने से अफरा-तफरी मच गई। यह देख आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और स्वयं भी युवक की मदद को आगे आये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास खड़े लोगों की मदद से युवक को रेलिंग से नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन उसके हाथ रेलिंग के सरियों में फंसे थे, जिसके बाद कटर मशीन से सरियों को काटकर युवक को नीचे उतारा गया और एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं घायल युवक का नाम जावेद पुत्र जाहिर (27) निवासी मच्छी मोहल्ला बताया गया है। इस घटना में पत्रकार मनीष ग्रोवर ने अहम भूमिका निभाई।