रुड़की। ( बबलू सैनी )
बिजली विभाग द्वारा लगातार की जा रही बिजली कटौती के चलते लोगों को बिजली के साथ ही पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। लोगों की यह समस्या एक-दो दिन की नहीं, बल्कि पिछले कई दिनों से बनी हुई है। इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई कि बार-बार बिजली कटौती से लोग विद्युत आपूर्ति के साथ ही पानी की समस्या से भी जूझ रहे है। वहीं इस संबंध में पार्षद नितिन त्यागी ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा उसी समय बिजली कटौती की जाती है, जिस समय पानी का समय होता है। उन्होंने इस संबंध में कई बार अधिकारियों को अवगत कराया कि यदि उन्हें कटौती ही करनी है, तो वह पानी का समय छोड़कर करें, लेकिन वह जानबूझकर पानी के समय ही बिजली की कटौती कर रहे हैं। पार्षद ने बिजली विभाग के जेई के साथ ही एक्शन व एससी को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोबारा पानी के समय बिजली कटौती की गई या वार्ड के लोगों को पानी से संबंधित समस्या हुई, तो वह एससी दफ्तर पर ताला लगाकर हड़ताल शुरू करने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि पानी की किल्लत होने से वार्डवासियों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है।