रुड़की। सोमवार को लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी के नेतृत्व में शेरपुर के मौहल्ला सोलानी विहार के निवासीगण बड़ी संख्या में एकत्र होकर एएसडीएम कार्यालय तहसील परिसर में पहंुचे, जहां उन्होंने एएसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए उन्हें अवगत कराया कि वह मौहल्ले के एक व्यक्ति शिवप्रसाद पुत्र शशिकांत त्यागी व उसके भाई बबलू द्वारा उक्त मौहल्ले/काॅलोनी में (निकट पवन सैनी, अंकित शर्मा व रमेश नेगी आदि का मकान) पिछले काफी समय से दूध, डेयरी का व्यवसाय एक प्लाट में किया हुआ हैं। जिसमें अनेकों गाय, भैंस का पालन किया हुआ हैं। जिनका गोबर व मल-मूत्र भी उसी प्लाट में जमा रहता हैं, लेकिन यहां समय-समय पर साफ-सफाई न होने के चलते गंदगी का भारी अंबार लगा हुआ हैं, जिसके कारण मौहल्ले/काॅलोनीवासियों को असहनीय दुर्गन्ध का सामना करना पड़ता हैं। यही नहीं काॅलोनीवासी भयंकर बीमारियों की चपेट में न आये जाये, इस साय में भी जी रहे हैं। अभी हाल ही में एक बछड़ा मृत पड़ा हुआ था। जिस पर उक्त लोगों द्वारा गोबर डाला जा रहा था। जब पड़ोसियों को दुर्गन्ध आने लगी, तो उन्होंने उक्त लोगों से कहा कि मरे हुये जानवर को यहां से हटवा दो। लेकिन उक्त लोगों ने उलटे उनके साथ ही गाली-गलौच और अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। जिसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली पुलिस से की, लेकिन पुलिस द्वारा भी उनकी शिकायत का कोई निस्तारण नहीं किया गया। उन्होंने ज्ञापन में यह भी बताया कि उक्त दबंगों के अन्य पशु भी खुलेआम घूमते रहते हैं, जो काॅलोनीवासियों के घरों के सामने गोबर आदि कर देते हैं, जिनके कारण काॅलोनी वासी बेहद दुःखी हैं। यही नहीं कई बार तो यह जानवर काॅलोनी के लोगों को चोटिल भी कर चुके हैं। उन्होंने एएसडीएम से उक्त गंदगी को हटवाने तथा आरोपी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही कहा कि उक्त आरोपी एक हिन्दूवादी संगठन से भी जुड़ा हुआ हैं और उसी की धमकी देते हुए काॅलोनी के लोगों को डराता-धमकाता रहता हैं। जिससे काॅलोनी के लोग बेहद परेशान हैं। वहीं एएसडीएम विजय नाथ शुक्ल ने काॅलोनी/मौहल्ले वासियों को आश्वस्त किया कि एक टीम बनाकर मौके का निरीक्षण कराया जायेगा और गंदगी पाये जाने पर आरोपी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। जिसके बाद ग्रामीण वापस लौट गये। ज्ञापन सौंपने वालों में लोजमो संयोजक सुभाष सैनी, कल्याण सिंह, जुगेन्द्र सिंह, मास्टर रकम सिंह, नरेन्द्र कुमार, अनुज सैनी, विवेक सैनी, अशोक कुमार अमित कुमार, पवन कुमार, अशोक मिश्रा समेत बड़ी संख्या में काॅलोनी के लोग मौजूद रहे।