रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) चौल्ली शाहबुद्दीनपुर निवासी मो. युुसुफ, युनुस, खलील, इदरीश, इरफान, इरशाद, जमील, इमरान, हाशिम, मेंहदी हसन, नवीद समेत डेढ़ दर्जन लोगों ने सहायक निर्वाचन अधिकारी भगवानपुर को लिखे शिकायती पत्र में बताया कि उनके गांव में मंडावर से 4 वोट फर्जी तरीके से दर्शाये गये, जिनमें पंकज पुत्र पहल सिंह, कौशल पत्नि पहल सिंह, दारा सिंह पुत्र प्रेम सिंह व रचना पत्नि दारा सिंह, जो अनुसूचित जाति से हैं और वर्तमान में मंडावर के निवासी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जो मकान संख्या 100 इन्होंने दर्शायी हैं, उसमें मो. हनीफ पुत्र रोड्ढा तथा नफीस, मुस्तकीम, वसीम निवास कर रहे हैं तथा इस मकान संख्या पर किसी अन्य व्यक्ति ने निवास नहीं किया। इसलिए हम ग्रामवासियों को इसमें आपत्ति हैं। उपरोक्त फर्जी वोटों में मिलीभगत कर बीएलओ व अन्य अधिकारियों द्वारा फर्जी नाम दर्ज किये गये। इसकी निष्पक्ष जांच हो और कड़ी कार्रवाई की जाये तथा उपरोक्त फर्जी वोटों के आधार पर जो पंचायत सदस्य पद हेतू नामांकन किया गया हैं, उसे निरस्त किया जाये। उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ फर्जी वोट बनवाने व फर्जी तरीके से सदस्य नामांकन पत्र जमा करने के संबंध में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये। बहरहाल कुछ भी हो, निर्वाचन आयोग को कई अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार की जांच करनी चाहिए, ताकि वहां भी कोई वोटों में घालमेल न हो सके।