कलियर। ( बबलू सैनी ) राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कमेटी द्वारा भीषण गर्मी की मार को देखते हुए पिरान कलियर शरीफ में पीपल चौक पर एक मीठे शरबत का प्याऊ लगाकर दरगाह पर आने वाले जायरीनों को मीठा शरबत पिलाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में राहगीरों ने मीठे शरबत का सेवन किया। कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद अंसारी ने बताया कि कलियर शरीफ उत्तराखंड का 5वां तीर्थ स्थल है। जिस कारण यहां विश्व भर से जायरीन जियारत के लिए आते हैं। कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मौ. उस्मान ने बताया कि उनका संगठन समाजसेवा हेतु समर्पित है। उन्होंने कहा कि कमेटी का मुख्य उद्देश्य मानवाधिकारों की रक्षा करना, लोगों को जागरूक करना, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना, शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना, अच्छी शिक्षा सुविधाओं हेतु प्रयास करना आदि मुद्दे शामिल हैं। वही कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद अंसारी ने कहा कि भूखे को खाना खिलाना, प्यासे को पानी पिलाना बड़े पुण्य का काम है। जून की भीषण गर्मी को देखते कमेटी के सदस्यों ने प्याऊ लगाकर पुण्य कमाया। साथ ही कहा कि सर्व समाज के मानव हितों हेतु कमेटी लगातार कार्य करेगी। वहीं प्रदेश सचिव मास्टर मौसम अली ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कमेटी के द्वारा जनकल्याण हेतु अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कलियर शरीफ में प्याऊ लगाकर लोगों को गर्मी के मौसम में मीठा शरबत पिलाया गया। साथ ही इस मौके पर कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद अंसारी, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मौ उस्मान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुल्ताना प्रवीन, राष्ट्रीय सहसचिव मन्दाशिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शाह आलम उर्फ शान साबरी, प्रदेश सचिव मास्टर मौसम अली, जिला उपाध्यक्ष सोएब साबरी, जिला सचिव वसीम, कार्यकारिणी सदस्य नौशाद, शौकीन साबरी, फैसल साबरी, गुलाम अली, सुहेल, डॉक्टर योगेंद्र, खिजर बरकती, नूर साबरी आदि मौजूद रहे।