रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की जिला स्तरीय बैठक कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित की गई, बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा घोषित कार्यक्रमों की तैयारियों पर मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी व संचालीन जिलाध्यक्ष मो. मुबशशिर ने किया। इस मौके पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी ने कहा कि संगठन के सभी कार्यक्रमों में ओबीसी विभाग के पदाधिकारियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। वहीं जिलाध्यक्ष मो. मुबशशिर ने कहा कि ओबीसी विभाग के पदाधिकारियों एंव सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के सहयोग से पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जायेगा। बैठक में जातिगत जनगणना, निजी क्षेत्र में आरक्षण, क्रिमिलेयर की आय सीमा वृद्धि, राज्य व केंद्र सरकार में ओबीसी मंत्रालय का गठन, कोलोजियम प्रणाली में ओबीसी को शामिल करना, सरकारी संस्थाओं के निजीकरण पर रोक आदि अन्य विषयों पर जन जागरूकता अभियान चलाने की घोषणा की गई। बाद में प्रदेश मीडिया काॅर्डिनेटर मुकेश सैनी के पिता के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में कोर्डिनेटर योगेश धीमान, रणबीर नागर, कारी नवाब अली, नौशाद साबरी, मो. अहसान, जिलाध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण मनोज चैधरी, अजमल खान, डाॅ. सूफियान प्रधान आदि मौजूद रहे।