Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / लोनिवि रुड़की के अधिकारी ठेकेदार पर मेहरबान, मात्र 4 माह में ही पड़ गए सलेमपुर-खाताखेड़ी की सड़क में गड्ढे

लोनिवि रुड़की के अधिकारी ठेकेदार पर मेहरबान, मात्र 4 माह में ही पड़ गए सलेमपुर-खाताखेड़ी की सड़क में गड्ढे

रुड़की। ( बबलू सैनी ) किसान मजदूर संगठन सोसायटी के जिलाध्यक्ष अरूण सैनी ने लोनिवि के अधिकारियों के साथ ही ठेकेदार पर गम्भीर आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि सलेमपुर से खाताखेड़ी तक सड़क का निर्माण इंटरलॉकिंग टाईल्स, सीसी व पीसी से कुछ माह पूर्व ही किया गया था। आखिर इस नई सड़क में गड्ढे क्यों पड़ गये। इस पर उन्होंने सवाल उठाये। मीडिया से बातचीत के दौरान जिलाध्यक्ष अरूण सैनी ने कहा कि इस सड़क का शिलान्यास सीएम पुष्कर सिंह धामी, काबिना मंत्री सतपाल महाराज तथा विधायक कर्णवाल के नाम का पत्थर लगाकर 2 जनवरी 2022 को किया गया था। क्या चार माह में ही इस सड़क में गड्ढे पड़े गये। जिनमें गिरकर वाहन सवार चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण में ठेकेदार सरकार का मोटा माल गड़प कर गया तथा लोनिवि के अधिकारियों की कार्यशैली भी संदेह के घेरे में हें। साथ ही कहा कि आखिर ठेकेदार को इस गलत कार्य करने से निर्माण के समय क्यों नहीं रोका गया। इससे सूबे के ईमानदार सीएम की छवि खराब हो रही हैं। उन्होंने कहा कि लोनिवि के अधिकारी इस सड़क में पडे गड्ढ़ों को तुरंत ठीक करायें तथा जल्द ही किसान मजदूर संगठन सोसायटी का एक प्रतिनिधि मंडल इस संबंध में लोनिवि के अधिकारियों से मिलकर मामले की शिकायत कर इसकी दुरूस्ती की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि लेबर चौक रामनगर से सलेमपुर के रास्ते सैकड़ों गांव के लोग रोजाना आवागमन करते हैं। इसका भी ध्यान रखना चाहिए। जनहानि हुई, तो कौन जिम्मेदार होगा? इस पर भी चिंतन करने की आवश्यकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share