रुड़की। ( बबलू सैनी ) पिछले दिनों जिला पंचायत द्वारा खाताखेड़ी से तांशीपुर मार्ग को जोड़ने वाली इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण किया गया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान ऐजाज अहमद ने कहा कि इस सड़क में घटिया टाईल्स का निर्माण किया गया। जिसके कारण यह जगह-जगह से टूट गई। कई बार विभाग के एई व जेई से शिकायत की गई। इसके बाद जेई मौके पर पहंुचे और खानापूर्ति कर वापस लौट गये। जबकि पूरी सड़क का ही बुरा हाल हैं। यहां से किसानों को गन्ना बोग्गी ले जाने में भी बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की लीपापोती करना विभाग की कार्यशैली पर सवालियां निशान लगा रहा हैं। उन्होने कहा कि जल्द ही उनके नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिलकर पूरे मामले की जांच कराकर सड़क का दोबारा निर्माण कराने व संबंधित ठेकेदार व कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेगा। उन्होने कहा कि इस सड़क में भ्रष्टाचार का झोल नजर आ रहा हैं, क्योंकि मानक के अनुरुप इसका निर्माण ही नहीं किया गया। इसे लेकर किसानों में भी गहरा रोष व्याप्त हैं।