रुड़की। ( बबलू सैनी )
आज सैनी महापंचायत संगठन द्वारा निर्विरोध नव-निर्वाचित राज्यसभा सांसद श्रीमती डॉ. कल्पना सैनी को उनके आवास पर पहुँचकर मिठाई खिलाकर संगठन का स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सैनी महापंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सैनी ने कहा कि श्रीमती डॉ. कल्पना सैनी का राज्यसभा सांसद निर्वाचित होना क्षेत्र के सैनी समाज एवं
हरिद्वार क्षेत्र की जनता के लिए गौरव की बात है। डॉ. कल्पना सैनी शिक्षाविद होने के साथ-साथ ईमानदार छवि की भाजपा नेत्री है। कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि उनके देश के सर्वोच्च सदन में जाने से क्षेत्र में ओर ज्यादा विकास होगा। इस दौरान स्वागत करने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री नीटू सिंह सैनी, प्रदेश महासचिव यूथ दीपक सैनी, जिला उपाध्यक्ष संदीप सैनी, तहसील अध्यक्ष ज्वालापुर आदेश सैनी, कार्यकारिणी सदस्य रोहित सैनी व आर्य सैनी आदि मौजूद रहे।