Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / जिला योजना समिति हरिद्वार के नवनिर्वाचित सदस्य पार्षद नितिन त्यागी व मोहसिन अल्वी का उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति ने किया जोरदार स्वागत

जिला योजना समिति हरिद्वार के नवनिर्वाचित सदस्य पार्षद नितिन त्यागी व मोहसिन अल्वी का उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति ने किया जोरदार स्वागत

रुड़की।
ज़िला योजना समिति हरिद्वार में रुड़की के पार्षद नितिन त्यागी और पार्षद मोहसिन अल्वी के सदस्य चुने जाने पर उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया।
समिति के संरक्षक ईश्वर लाल शास्त्री, सचिन गुप्ता व अध्यक्ष अफ़ज़ल मंगलोरी ने दोनों पार्षदों को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया। समिति के सभी सदस्यों ने पार्षदों का फूल मालाओं से स्वागत किया। वहीं सचिन गुप्ता ने कहा कि यह रुड़की के लिए गौरव की बात है कि दोनों पार्षदों ने चुनाव जीत कर नगर का नाम रोशन किया, जिससे नगर के विकास कार्यों को और गति मिलेगी। वहीं शायर व समिति के अध्यक्ष अफ़ज़ल मंगलोरी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी नितिन त्यागी व मोहसिन अल्वी ने बिना किसी जाति, धर्म, वर्ग व पार्टी का भेद किये नगर वासियों की सेवा की जो सराहनीय है। वहीं ईश्वर लाल शास्त्री ने कहा कि रुड़की के भाईचारे व सद्भावना में भी दोनों पार्षदों ने अहम भूमिका निभाई जिसके लिए इनका सम्मान किया जाना हम सबका कर्तव्य है। कार्यक्रम संयोजक व समिति के सचिव स्लमाम फरीदी ने सभी अतिथियों व पार्षदों के सत्कार किया तथा भविष्य में एक बड़ा कार्यक्रम किये जाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर पूर्व पार्षद मो सालिम, आप नेता नरेश प्रिंस, एडवोकेट नईम सिद्दीकी, सलमान फरीदी, एडवोकेट राकेश कपूर, अफ़ज़ल मंगलोरी, हाजी रशीद, इरशाद पहलवान, राम नरेश, सयैद नफिसुल हसन ,अल्तमश अब्बास, ज़फर, विपिन अग्रवाल, मो ताहिर, विपुल जैन, रईस अहमद, इमरान अल्वी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share