रुड़की। ( बबलू सैनी ) शंकर मठ श्रीकृष्ण प्रणामी गौ सेवा धाम की कार्यसमिति बैठक आश्रम में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मठ के परमाध्यक्ष स्वामी दिनेश आनंद भारती ने की। बैठक में नवरात्र पर 9 दिनों का सहस्त्र चंडी यज्ञ करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कार्यकारिणी के सचिव की निष्क्रियता को देखते हुए सर्वसम्मति से पद मुक्त करते हुए कौस्तुभ मणि नौटियाल को सचिव पद का दायित्व सौंपा गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वामी दिनेश आनंद भारती ने कहा कि नवरात्रि साधना का काल है। इसलिए समग्र समाज की समृद्धि सुख शांति प्रेम सौहार्द के लिए सहस्त्र चंडी पाठ किया जाएगा। इसके अलावा गौशाला में गायों की संख्या बढ़ने से हो रही है। व्यवस्था के लिए शीघ्र ही एक नया गौ आश्रय बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। 15 ब्राह्मणों द्वारा पाठ 9 दिनों तक चलेंगे। दशहरे के दिन हवन के उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाएगा। बैठक में कार्य समिति में सचिव वैद्य टेक बल्लभ को पद मुक्त कर कौस्तुभ मणि नौटियाल को सर्वसम्मति से सचिव का दायित्व सौंपा गया। बैठक में कैप्टन डीपी सिंह, अमित त्यागी, अरे मलिक, अभय सिंह पुंडीर, केपी सिंह, वीरेंद्र प्रसाद बडौदा, विनोद रावत, राम सिंह बिष्ट, केम नौटियाल, सुदामा गैरोला, डॉ. एसपी सिंह, प्रदीप सिंह पाल, संजय पाल मानकपुर वाले, विनोद त्यागी, देवेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।