रुड़की। ( बबलू सैनी ) विद्या भारती उत्तराखण्ड द्वारा संचालित शिक्षण संस्था सावित्री सक्सेना प्रेमनारायण सरस्वती शिशु मन्दिर, गणेशपुर रुड़की की नवीन प्रबन्ध समिति की बैठक विद्यालय में आयोजित की गई। नव-नियुक्त अध्यक्ष मनोज गोयल की अध्यक्षता और प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह के संचालन में सम्पन्न बैठक में अनेक प्रस्ताव पारित किए गए।
वरिष्ठ मार्गदर्शक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेष्ठ ने नए पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि नई प्रबन्ध समिति विद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। शिशु शिक्षा समिति विद्या भारती उत्तराखण्ड के प्रदेश मंत्री डॉ. अनिल शर्मा ने नई प्रबन्ध समिति की घोषणा करते हुए बताया कि मनोज गोयल को अध्यक्ष, डॉ. मुनेन्द्र शर्मा को उपाध्यक्ष, अजीत चौधरी को प्रबंधक, शक्ति सिंह को सह प्रबंधक, अनिल माहेश्वरी को कोषाध्यक्ष, जयदेव वर्मा, डॉ. अनिल शर्मा, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक कुमार, प्रख्यात फिजिशियन डॉ. नवीन बंसल, त्रिभुवन सैनी, शोभाराम प्रजापति, गौरव कौशिक, वीरेंद्र गर्ग एडवोकेट, सुभाष रतूड़ी एवं प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह को सदस्य बनाया गया। बैठक में भवन निर्माण, शैक्षिक, आर्थिक एवं बाल कल्याण समितियों का गठन किया गया। नई प्रबन्ध समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विद्यालय के विकास में हरसम्भव योगदान का संकल्प लिया।
उत्तराखंड
दिल्ली
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार