रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सोलानी नदी शमशान घाट समिति द्वारा विगत वर्षों की भांति आज 70 के लगभग अज्ञात अस्थियों को विसर्जन के लिए हरिद्वार ले जाया गया, जिसे मेयर गौरव गोयल द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मृतक आत्माओं की शांति हेतु मेयर गौरव गोयल ने पुष्पांजलि कर अस्थि कलश को गंगा में विसर्जन हेतु हरिद्वार के लिए रवाना किया। सोलानी नदी शमशान घाट समिति के अध्यक्ष शिवमंगल सिंह ने कहा कि एक वर्ष से यहां एकत्र हुई अज्ञात अस्थियों का सामूहिक रुप से हरिद्वार ले जाकर विसर्जन किया जाता है, ताकि मृतक आत्माओं को शांति मिले। इस अवसर पर पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।