रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मेयर गौरव गोयल ने नगर हित के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए निगम स्थित कार्यालय में स्वागत कार्यक्रम किया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, गंगा सफाई अभियान, स्वच्छता आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर वाईके चैधरी, हरिमोहन गुप्ता, संदीप वर्मा, राजेश मोहन शर्मा तथा सन्नी नारंग को शाॅल स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया गया। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर हित के लिए कार्य करने पर इन महानुभाव का सम्मान किया जाना मेरे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों द्वारा समय-समय पर नगर हित के लिए ही नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान एवं गंगा सफाई अभियान जैसे कार्यों में अपना सहयोग प्रदान किया जाता रहा है, जिसके लिए यह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने नगर वासियों से भी इन कार्यों में सहयोग की अपील की तथा कहा कि समस्त नागरिक गणों के सहयोग से ही नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी और उनका प्रयास है कि रुड़की उत्तराखंड में एक बार फिर प्रथम स्थान पर आए।