रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज फोनिक्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के चैयरमेन चैरब जैन के प्रत्येक वार्ड में लगाये जाने वाले स्वास्थ्य शिविर अभियान के निमित्त दूसरे शिविर का आयोजन आदर्शनगर वार्ड 2 के माही बैंकट हाल में किया गया। उक्त स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्र पंत, इंस्पेक्टर ट्रैफिक जगदीश चंद्र पंत, डॉक्टर विनय गुप्ता व कॉलेज चैयरमेन चैरब जैन ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक जांच स्टाल का भी अवलोकन किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए सीओ नरेंद्र पंत ने कहा कि हम सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहते हुए व्यायाम अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। इससे जहाँ हम अपने शरीर को स्वस्थ रख़ सकते है, तो वहीं एक स्वस्थ परिवेश, समाज और देश-प्रदेश का निर्माण करने में भी अहम भूमिका निभा सकते है। उन्होंने कहा कि एक चिकित्सक की भांति वह भी अच्छा इलाज करते है, नशा करने वाले लोगों की काउंसिलिंग व जागरुक अभियान चलाकर नशाखोरी के प्रति कड़ा रुख अपनाते है, उन्होंने समाज के जिम्मेदार लोगों से भी नशाखोरी रोकने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने चैरब जैन के प्रयासों को सराहा ओर उनकी प्रशंसा की। वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ. विनय गुप्ता ने कहा कि वह स्वयं भी पेशे से चिकित्सक है और हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सुबह और शाम को आधा घंटा अवश्य निकालना चाहिए, इसमें व्यायाम, दौड़ना, योग आदि क्रियाओं को कर अपने शरीर को तंदरुस्त रखे, उन्होंने चैरब जैन द्वारा लगाए गए शिविर की सराहना की। वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र पंत ने बताया कि ईश्वर ने हमें अनमोल जीवन के साथ बेहतर शरीर दिया है, हमें इसकी रक्षा स्वयं करनी चाहिए, ओर नशा कर वाहन न चलाये तथा बच्चो को भी वाहन चलाने से रोके, जब हम इसकी शुरुआत अपने घर से करेंगे, तभी अन्य लोग भी जागरूक हो सकेंगे। वहीं सभी अतिथियों का शिविर में पहुंचने पर संयोजक चैरब जैन ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और कहा कि उनका उद्देश्य नगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाना है, क्योंकि जब हम अपने शरीर को स्वस्थ रखेंगे, तभी हम स्वस्थ और मजबूत समाज का निर्माण कर पाएंगे। शिविर में पहुंची भारी भीड़ ने शिविर में रजिस्ट्रेशन कराया और नेत्र जाँच, ईसीजी, दंत रोग, ब्लड टेस्ट व अन्य सुविधाओं से लाभान्वित हुए। संयोजक चैरब जैन ने कहा कि वह सरकार के वालिंटियर के रूप में जन जन तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचा रहे है, वहीं उन्होंने जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और कहा कि ऐसे लापरवाह जनप्रतिनिधियों से जनता को सवाल करना चाहिए कि आखिर स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों की क्या भूमिका है? वहीं उन्होंने कहा कि वह राजनीति करने नही सेवा करने आये है। वहीं पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप ने भी उनके कार्यो की प्रशंसा की। इस मौके पर उन्होंने आदर्शनगर वार्ड के जिम्मेदार लोगों को भी पटका पहनाकर सम्मानित किया। शिविर में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।