रुड़की।
सोमवार की शाम पतंजलि योगपीठ के निकट गांव शांतरशाह निवासियों के खेत जो निकट के ही ग्राम मूलदासपुर माजरा के जंगल में स्थित है, में शेर जंगल से उतर आया है।मक्का काटने गए किसान मांगेराम सैनी ने ट्रैक्टर शेर के पीछे भगाया। शेर भूरा नामक किसान के खेत में जाकर छिप गया है। ग्राम वासियों में दहशत बनी हुई है। वन विभाग रुड़की के रेंजर सहित कर्मचारियों से शेर को तत्काल कार्रवाई कर अपने कब्जे में लेने की गुहार संजय सैनी, मांगेराम सैनी सहित ग्राम वासियों ने की है।