रुड़की। ( बबलू सैनी ) भारत विकास परिषद पश्चिम प्रांत (विकास रत्न) उत्तराखंड द्वारा प्रांतीय दायित्वधारियों का अधिष्ठापन समारोह सिडकुल हरिद्वार स्थित गार्डेनिया होटल में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मंे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य श्री श्री 108 महंत रवींद्र पुरी महाराज और विशिष्ट अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान के साथ ही अधिष्ठापन अधिकारी के रुप में भारत विकास परिषद एनसीआर के महामंत्री अनुराग दुबलिश कार्यक्रम में मौजूद रहे। दीप प्रजज्वलन एवं वंदे मातरम् के पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष ब्रजप्रकाश गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का स्वागत करते हुए मंच पर अतिथिगणों का रुद्राक्ष माला व अंगवस्त्र भेंट करके सम्मान किया गया। तत्पश्चात् अधिष्ठापन अधिकारी अनुराग दुबलिश द्वारा नव-निर्वाचित प्रांतीय दायित्वधारियों को विधिवत्त रुप से शपथ दिलाई गई।
प्रांतीय अध्यक्ष के दायित्व हेतु हरिद्वार के बृज प्रकाश गुप्ता, प्रांतीय महासचिव हेतु रुड़की की श्रीमती मनीषा सिंघल एवं प्रांतीय वित्त सचिव हेतु देहरादून के रोहित कोचगवे को शपथ दिलाई गई। प्रांतीय कार्यकारणी के दायित्वधारियों के अंतर्गत श्रीमती सुगंध जैन (रुड़की) को प्रांतीय महिला संयोजिका, सुबास चंद्र शतपथी, देहरादून को प्रांतीय उपाध्यक्ष, राजदीप महेश्वरी, कोटद्वार को प्रांतीय संस्कार प्रमुख विजेन्द्र पालीवाल, हरिद्वार को प्रांतीय संपर्क प्रमुख की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के पश्चात मंचासीन अतिथिगणों द्वारा माला एवं पगड़ी पहनाकर नवीन प्रांतीय दायित्वधारियों का स्वागत किया गया और सभी को नए दायित्व की बधाई और शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर देहरादून में रानी लक्ष्मीबाई नाम से नव गठित शाखा तथा केंद्र को सेवा कार्यो हेतु 11,000 रुपये की धनराशि का दान देकर बनने वाले 7 विकास मित्र और 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता केंद्र को प्रदान करने वाले वैद्य एम.आर. शर्मा हरिद्वार विकास रत्न के रुप में प्राप्त हुए। इस दौरान प्रांतीय महासचिव श्रीमती मनीषा सिंहल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति प्रकृति के परिवर्तन से अछूता नहीं रह सकता। जहां आज हम हैं, वहां कल कोई और था और आने वाले कल में कोई और होगा। मौजूद सभी सदस्यों से अच्छे कार्यकर्ताओं की तरह मिलजुल कर कार्य करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी पदाधिकारी हमेशा पद पर नहीं बना रह सकता, लेकिन कोई भी व्यक्ति एक अच्छा कार्यकर्ता हमेशा बना रह सकता है। एनसीआर-1 के महामंत्री द्वारा प्रांतीय नवीन कार्यकारिणी सदस्यों से प्रांत स्तर पर संगठनात्मक रुप में नवीनता के साथ कार्य करने का आहवान किया और कार्यों से संबंधित जानकारियां सदन को दी। विशिष्ट अतिथि आदेश चौहान ने भारत विकास परिषद द्वारा सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि वास्तव में भारत विकास परिषद तन-मन और धन से समर्पित धरातल पर वास्तविक रुप से सेवा कार्य करने वाले लोगों की संस्था है। मुख्य अतिथि महंत रवीन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि सच्चा इंसान वही होता है, जो दूसरों के काम आए, किसी के दुख दर्द को समझ पाये। निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले लोग समाज के लिए वरदान होते हैं और यह कार्य भारत विकास परिषद के सदस्य राष्ट्र स्तर तक पिछले 60 वर्षों से करते आ रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध कवि भूदत्त शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमति शारदा गुप्ता, डॉ. कल्पना कुशवाह, कवि सोनी तथा मनीषा चौहान का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में देहरादून, मसूरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की, कोटद्वार और उत्तरकाशी आदि शहरों की 23 शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, महिला संयोजिकाएं उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड पश्चिम प्रांत की प्रांतीय महिला सह-संयोजिका श्रीमती मीनाक्षी शर्मा और भावना मांझी, विकास रत्न और विकास मित्र, प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख, जिला प्रभारी एवं नगर प्रभारी तथा पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं महासचिव समारोह में शामिल हुए। समारोह का समापन करते हुए प्रांतीय वित्त सचिव रोहित कोचगवे द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा कार्यक्रम की सफलता का श्रेय सभी सदस्यों एवं अतिथियों को दिया।