रुड़की। ( बबलू सैनी ) आजकल गर्मी का मौसम चल रहा हैं। कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें जान-माल का काफी नुकसान हुआ हैं। इसके बावजूद भी विद्युत विभाग अपनी कमियों को छिपाने में लगा हुआ हैं। सर्वविदित है कि आजकल तेज आंधी-तूफान का खतरा हर समय बना रहता हैं। इसी प्रकार एक हाईवोल्ट की विद्युत लाईन लोगों के जी का जंजाल बनी हुई हैं। यहां कब दुर्घटना हो जाये, कुछ कहा नहीं जा सकता। बताया गया है कि इमलीखेड़ा के जंगल में पेड़ों के उपर से विद्युत विभाग द्वारा हाईवोल्ट की लाईन खींची गई हैं, जिससे यूके लिप्टिस आदि के पेड़ टच हो रहे हैं। यदि दुर्भाग्यवश यहां तार टूट गया, तो निश्चित रुप से जनहानि होने से कोई नहीं रोक पायेगा। कई बार इस संबंध में स्थानीय जेई व एसडीओ को भी ग्रामीणों ने अवगत कराया, लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, ऐसा लगता है कि वह किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं। अगर लाईन को सुचारू रखना हैं, तो उक्त पेड़ों को जनहित में काटना जरूरी हैं या फिर लाईन का स्थान बदला जाये, तभी जनता की सुरक्षा हो सकती हैं। इसे लेकर इमलीखेड़ा के लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ भारी रोष पनप रहा हैं। साथ ही इस सम्बन्ध में जब एसई राहुल जैन से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।