रुड़की।  ( बबलू सैनी ) इंसाफ की गुहार लेकर माँ की तलाश में पिछले एक साल से थाना कोतवाली और पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रही एक युवती अभी भी इंसाफ की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रही हैं। उक्त युवती पिछले एक साल से अपनी लापता माँ की तलाश में इधर-उधर भटक रही है। आज किसान नेता पदम रोड़ के साथ उक्त युवती ने रुड़की की कार्यवाहक पुलिस क्षेत्राधिकारी से मुलाकात की और इंसाफ की गुहार लगाई। जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पीड़ित युवती को आश्वस्त करते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि करीब 11 माह पूर्व ग्राम बेलड़ा निवासी एक महिला सन्दिध परिस्थितियों में लापता हो गई थी, जिसकी काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नही चल पाया। पीड़ित परिवार ने महिला की गुमशुदगी रुड़की कोतवाली में दर्ज कराई, जिसके बाद अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर दिया गया। बताया गया है कि पुलिस ने उक्त मामले में एफआर भी लगा दी थी। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें गाँव के पूर्व प्रधान सहित अन्य व्यक्तियों पर शक है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही हो रही है। पीड़ित परिवार अपनी गुहार लेकर राजधानी तक चक्कर लगा चुका है, लेकिन आज तक लापता महिला का कोई सुराग नहीं चल पाया। लापता महिला की बेटी का कहना है कि उन्हें बताया गया है कि उसकी माँ ने नहर में कूदकर आत्महत्या की है, जिस पर उक्त युवती कहना है कि जिस समय ये घटना है, उस समय नहर बंद थी। आज उक्त युवती किसान नेता पदम सिंह रोड के साथ रुड़की सीओ कार्यालय पहुँची, जहां कार्यवाहक पुलिस क्षेत्राधिकारी से मुलाकात की और पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए इंसाफ की गुहार लगाई। किसान नेता पदम सिंह रोड ने बताया कि करीब एक साल से महिला गायब है, जिसके बारे में ये कहा गया है कि उसने नहर में कूद कर आत्महत्या की थी, जबकि अब तक न तो उस महिला का शव बरामद हुआ है और न ही उसका कोई अता-पता है। पुलिस अधिकारी निष्पक्ष जांच कराने की बात कह रहे है। वहीं कार्यवाहक पुलिस क्षेत्राधिकारी रेखा यादव ने बताया कि इस संबंध में गुमशुदा महिला के परिजनों ने मुलाकात की है, जिस पर उन्हें आश्वासन दिया गया है कि मामले की जानकारी लेकर निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share