रुड़की। ( बबलू सैनी )  नारसन विकास खंड अंतर्गत ग्राम आमखेड़ी में सोलानी घाट पर बनाए जा रहे पुल में अनियमितताएं बरतने की शिकायत करते हुए पूर्व प्रधान ने प्रदेश के महामहिम राज्यपाल से निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों से कराने की मांग की।
ग्राम आमखेडी की पूर्व प्रधान कुसुम देवी पत्नी जसवीर सिंह ने प्रदेश के राज्यपाल को प्रेषित पत्र में कहा कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा सोनाली नदी घाट पर नवनिर्मित पुल पूर्णता की ओर है लेकिन नवनिर्माण पुलों में घटिया सामग्री के प्रयोग से पुलों का गिरना राज्य व देश में अक्सर सुनने व देखने में आया है। ग्राम आमखेड़ी में सोलानी घाट पर बनाए जा रहे पुल की निर्माण सामग्री व बनावट को देखकर प्रथम दृष्टया घोर लापरवाही व अनियमितता से पुल का निर्माण हो रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि संदेहास्पद स्थिति में पारदर्शिता और विश्वसनीयता के लिए महत्वकांक्षी योजना का समग्र लाभ जनता को दीर्घकालिक मिले, इसलिए विभागीय जांच न कराकर आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ से जांच कराया जाना आवश्यक है। प्रेषित पत्र में पूर्व प्रधान कुसुम देवी ने कहा है कि इस पुल निर्माण के लिए उन्होंने विकासखंड से लेकर उच्च न्यायालय तक संघर्ष किया है। लेकिन सोलानी घाट के उक्त पुल के निर्माण को लेकर प्रदेश सरकार उदासीन है। कार्य पूर्णता की ओर चल रहे निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग तथा गुणवत्ता की जांच आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों से कराया जाना अत्यंत आवश्यक है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share