रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज रुड़की फायर बिग्रेड को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जोरासी थाना सिविल लाइन में खोई के ढेर में भयंकर आग लगी है। सूचना पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंच कर होज पाइप फैलाकर टीम ने आग को बुझाना शुरू किया। कड़ी मेहनत व अथक प्रयास से उक्त आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया एवं आग को फैलने से भी रोका गया। खोई का ढेर काफी ऊंचा होने के कारण जेसीबी पर चढ़कर होज पाइप ले जाकर कई घंटों की कड़ी मशक्कत से आग को पूर्ण रूप से बुझाया। इस अग्निकांड में काफी खोई को जलने से बचा लिया गया। आग बुझने से खोई ढेर के स्वामी जुनेद आलम पुत्र मोहम्मद साबिर आलम व परिजनों ने फायर सर्विस की सराहना की। आग से कुछ खोई जल गई थी जबकि अन्य कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के संबंध में आरटी सेट कंट्रोल रूम रुड़की को भी अवगत कराया गया। टीम में लीडिंग फायरमैन नजाकत अली, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक विपिन सिंह तोमर व फायरमैन हरिश्चंद्र राणा शामिल रहे।