रुड़की।  ( बबलू सैनी ) कोतवाली रुड़की के कांस्टेबल अनिल शर्मा ने फायर स्टेशन रुड़की को सूचना दी कि मंगलौर हाईवे बाईपास पर टोड़ा खटका के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैं, जिसमें चालक बुरी तरह फंसा हुआ हैं। फायर यूनिट वरिष्ठ चालक भजन सिंह नेगी के नेतृत्व में आवश्यक उपकरणों के साथ घटना स्थल पर पहुची और देखा कि वास्तव में चालक स्टेयरिंग के बीच में फंसा हआ हैं, जिसकी मौके पर ही मृत्यु भी हो गई थी। फायर यूनिट के द्वारा क्रेन एवं आयरन कटर व टूल्स की सहायता से मृतक चालक को कड़ी मेहनत से बाहर निकाला तथा मौके पर मौजूद एसआई सिविल लाईन रोहित कुमार  आदि वहां मौजूद थे। उनके सुपुद्र किया। बताया गया है कि मृतक चालक रिंकू (32) निवासी अनूपशहर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का रहने वाला हैं। उक्त घटना के संबंध में रुड़की कंट्रोल रुम के साथ ही मृतक के परिजनों को भी अवगत कराया गया। इस दौरान वरिष्ठ चालक भजन सिंह नेगी के साथ फायरमैन हरीश चंद्र राणा मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share