रुड़की। ( बबलू सैनी ) फायर स्टेशन रुड़की को मध्य रात्रि सूचना मिली कि ग्राम धनौरी कलियर की दुकानों में आग लगी हुई हैं। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहंुची और देखा कि दुकानों में भयंकर आग लगी हुई हैं। इसके बाद टीम ने होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को कड़ी मेहनत एवं लगन से पूर्ण रुप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका। आग पर दोनों तरफ से पानी की बौछारों का आक्रमण कर फैलने से रोका गया। स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भी आग बुझाने में काफी सहयोग किया गया। आग आस-पास के आवासीय मकानों के लिए भी खतरा बन रही थी। उक्त दुकानों में तीन रसोई गैस सिलेंडर भी रखे थे, जिसे फायर सर्विस यूनिट द्वारा खींचकर बाहर निकाला गया एवं एक बहुत बड़ी मानव क्षति होने से बचाया गया। यदि सिलेंडर विस्फोट होते तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। आग से एक इन्वर्टर एवं बैटरी की दुकान व एक टेंट हाउस की दुकान का सामान जलकर राख हो गया। टेंट स्वामी का कुछ सामान बचा लिया गया। विद्युत लाइन कटने के बावजूद इनवर्टर सेट में आग लगी होने के कारण काफी जोखिम पूर्ण भी होता है। टेंट की दुकान शिव कुमार पुत्र नाथीराम निवासी नागल पलूनी थाना कलियर की थी। दूसरी दुकान इनवर्टर की चरण सिंह पुत्र जिया लाल निवासी मोहद्दीपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश की है। दुकान स्वामियों द्वारा आग से लाखों का सामान जला होना बताया। आग संभवत इनवर्टर की दुकान में शार्ट सर्किट होने से लगी प्रतीत होती है। दुकान स्वामी भी स्वयं मौके पर मौजूद थे। बाद में थानाध्यक्ष कलियर एवं चौकी इंचार्ज धनौरी भी मय फोर्स घटनास्थल पर मौजूद रहे। अग्निशमन टीम वरिष्ठ चालक भजन सिंह नेगी, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमैन हरिश्चंद्र राणा, फायरमैन देवेंद्र सिंह भंडारी शामिल रहे।